BJP’s Amit Malviya tweets Karnataka poll dates before announcement, EC says action will be taken. Even before the Election Commission announced dates of polling and results of the Karnataka Assembly elections 2018, BJP’s IT cell head Amit Malviya tweeted the date of polling and counting. He, however, ended up getting the date of results wrong.
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है... लेकिन इस घोषणा से पहले ही बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने तारिखों का ऐलान कर दिया था... अमित ने ट्वीट कर बता दिया की 12 मई को वोटिंग होगी और 18 को काउंटिंग.. हालांकी काउंटिंग की डेट तो मैच नहीं कर रही है लेकिन चुनाव की तारीख वही है जो चुनाव आयोग ने बताया है..